विराट कोहली की क्रिकेट की दीवानगी को विव रिचर्ड्स ने किया सलाम

भारतीय टेस्ट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, हर दिग्गज खिलाड़ी की ज़ुबान से सिर्फ़ और सिर्फ़ उनका ही नाम और तारीफ़ सुनने को मिल रही है। वर्ल्ड टी-20, आईपीएल-9 और वेस्टइंडीज़ दौरे पर वो जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते दिखे वो सच में किसी करिश्मे से कम नहीं था। आईपीएल-9 में इस साल कोहली ने कई बेमिसाल पारियां खेली हैं और तो और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं, जिनमे एक सीज़न में चार शतक लगाने वाले वो एक मात्र खिलाड़ी बने तो साथ ही साथ किसी एक सीज़न में 1000 रन बनाने के करीब पहुंचने वाले हैं। कोहली के इस फॉर्म को देखकर दुनिया भर के खिलाड़ी दंग हैं और खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली ने भी कोहली की तारीफ़ करते हुए कुछ इस तरह अपनी राय पेश की, “इसमें कोई शक नहीं कि कोहली मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। कोहली जिस अंदाज़ मे बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो बल्लेबाज़ों की सूची में फ़िलहाल सर्वश्रेष्ट हैं”। ब्रेट ली के बाद अब वेस्टइंडियन दिग्गज सर विव रिचर्ड्स ने भी भारतीय टेस्ट कप्तान की तारीफों के पुल बाँध दिए। वेस्टइंडीज़ दौरे पर कोहली के किये लाजवाब प्रदर्शन और क्रिकेट को लेकर उनके जुनून को रिचर्ड्स ने ख़ूब सराहा। “हां, जब वक़्त आएगा उनकी प्रतिभा का इम्तेहान होगा और ऐसा पहले भी हो चुका है जब वो साल 2014 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले थे। वो जब पहली बार वेस्टइंडीज़ आये थे, तब से लेकर अब तक वो बिल्कुल ही दूसरे खिलाड़ी हो चुके हैं। उन्होंने जिस तरह उन्होंने खुद में सुधार लाया है वो वाकई में सलाम करने लायक हैं”: रिचर्ड्स कोहली ने भी अपनी इस कामयाबी और मेहनत को सफल बनाने के पीछे बैंगलोर और टीम इंडिया के कंडिशनिंग कोच मिस्टर बासु का हाथ बताया, जिन्होंने मुझे वेट लिफ्टिंग के साथ साथ बहुत सारी ऐसी ट्रेनिंग दी जिससे मैं काफी चुस्त रह सकता हूँ और विकेटों के बीच दौड़ने में भी मुझे सफलता हासिल होती है। वेस्टइंडीज़ दौरे पर कोहली ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है रिचर्ड्स को पूरी उम्मीद है कि कोहली न्यूजीलैंड के विरुद्ध घर में उससे कहीं और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दिग्गजों की इस सराहना से कोहली के आत्मविश्वास में और भी बढ़ोतरी होती जा रही है। अब देखना ये है कि 22 सितम्बर से न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली क्या जादू कर पाते हैं।