क्रिकेट में एक हैट्रिक लेना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, लेकिन ऐसे कई मौके भी देखने को मिले हैं जब एक गेंदबाज ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए हो। हालांकि यह उपलब्धि इतनी दुर्लभ है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक बार ऐसा ही ऐसा देखने को मिला है। लोग इसे 'डबल हैट्रिक भी कहते हैं क्योंकि यह हैट्रिक के दो सेट में के बीच में से ली गई होती है।
1,2 और 3 गेंद पहला सेट बनती है जबकि 2,3 और 4 अन्य सेट में गिनी जाती है, इसलिए इसे डबल हैट्रिक का नाम भी दिया गया है।
आज हम ऐसे 6 मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जब एक गेंदबाज ने यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करके विरोधी टीम को मुश्किल में डाल दिया हो :
1) लसिथ मलिंगा
2007 विश्व कप के इस रोमांचक मैच को कौन भूल सकता है? प्रोटीज टीम एक बार फिर चोकर साबित होने की दहलीज पर पंहुच चुकी थी, लेकिन किसी तरह श्रीलंका के खिलाफ सुपर 8 के मैच में एक विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। दक्षिण अफ्रीका की टीम 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 206 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी। वह आराम से जीत की तरफ बढ़ रही थी।
तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कुछ और ही योजना थी। पारी का 45 वां ओवर कर रहे मलिंगा ने पांचवी गेंद पर शान पोलाक और आखिरी गेंद पर एंड्रू हॉल को आउट कर दिया। फिर वह 47 वां ओवर करने आये और पहली ही गेंद पर उन्होंने जैक्स कैलिस को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। कैलिस ने 86 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने से मैच रोमांचक बन गया क्योंकि अफ्रीका के लगभग सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। मलिंगा ने अगली ही गेंद यॉर्क करके मखाया नटिनी को बोल्ड कर दिया और लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका ने किसी तरह तीन रन बनाकर मैच जीत लिया।