2) आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज ए टीम के आकर्षक ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने भारत ए के खिलाफ सितंबर 2013 में यह कारनामा किया था और टी20 लिस्ट ए के इतिहास में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने। भारत ए और वेस्टइंडीज ए के बीच बंगलोर में एकमात्र टी20 खेला जा रहा था जहां रसेल ने 19वें ओवर में चार गुणी भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। रसेल ने कप्तान युवराज सिंह, केदार जाधव, नमन ओझा और युसूफ पठान को आउट करके भारत को मुश्किल में दाल दिया। हालांकि भारत ए ने 20 ओवर में 214 रन का विशाल स्कोर बनाया। रसेल इसके बाद वेस्टइंडीज टीम के प्रमुख खिलाड़ी बने और विश्वभर की टी20 लीग के प्रमुख ऑलराउंडर भी बने।
Edited by Staff Editor