3) अल-अमीन हुसैन रसेल के बाद टी20 में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले हुसैन दूसरे गेंदबाज बने और लिस्ट ए टी20 मैच में एक ओवर में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। प्रतिभाशाली बांग्लादेशी गेंदबाज यूसीबी-बीसीबी इलेवन की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने विक्ट्री डे टी20 घरेलू टूर्नामेंट में अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ अपना खौफ फैलाया। अल-अमीन को पारी का आखिरी ओवर डालने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उन्होंने पहली गेंद पर एक विकेट लिया और फिर आखिरी चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लिए। अल-अमीन की टीम इस बेहद रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीती थी।
Edited by Staff Editor