4) अलफोंसो थॉमस 2014 काउंटी चैंपियनशिप में अलफोंसो थॉमस ने टांटन में ससेक्स के खिलाफ लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए और समरसेट को आसन जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की स्विंग गेंदे ससेक्स के बल्लेबाजों की समझ से बाहर थी। थॉमस ने एक ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए और फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर चौथा विकेट लिया। थॉमस ने जिमी एन्यों, रोरी हैमिलटन-ब्राउन, एड जोयस और मैट मचान को अपना शिकार बनाया।
Edited by Staff Editor