5) केवन जेम्स 1996 की गर्मी में भारत को राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के रूप में दो महान क्रिकेटर मिले थे। कई लोग केवन जेम्स के बारे में नहीं जानते होंगे। जेम्स ने हैम्पशायर की और से खेलते हुए भारत के खिलाफ 4 गेंदों में चार विकेट लेने का कारनामा किया था। तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम साउथैम्पटन में हैम्पशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही थी। इस मैच में केवन ने शतक भी जादा था। जेम्स ने सबसे पहले विक्रम राठौर को आउट किया। अगली गेंद पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा विकेट लिया। राहुल द्रविड़ को आउट करते ही केवन ने हैट्रिक पूरी की। संजय मांजरेकर उनके आखिरी शिकार रहे। जेम्स ने बाद में बल्लेबाजी करते समय 103 रन की पारी खेली और हैम्पशायर ने 458 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह मैच ड्रा रहा।
Edited by Staff Editor