6) गैरी बुचर पूर्व इंग्लिश ओपनर मार्क बुचर के छोटे भाई गैरी ने सरे की तरफ से खेलते हुए अपनी तेज गति से डर्बीशायर के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाए। सरे के तब कप्तान थे एडम होलिओक जिन्होंने अपने भाई बेन को हटाकर गैरी को शामिल किया था। इस फैसले ने उन्हें काफी अच्छा नतीजा दिया क्योंकि ने बुचर ने एक ओवर की आखिरी गेंद पर पॉल अल्द्रेड को आउट किया और फिर अगले ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। उन्होंने टिम मूनटन, केविन डीन और लियन व्हार्टन को अपना शिकार बनाया। गैरी की दमदार गेंदबाजी की बदौलत डर्बीशायर की टीम 118 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
Edited by Staff Editor