भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए 6 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए रविवार को 6 आवेदक शॉर्ट लिस्ट कर लिए गए हैं। रवि शास्त्री, वीरेंदर सहवाग, लालचंद राजपूत, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और फिल सिमंस में से किसी एक को जिम्मेदारी मिलेगी। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट सलाहकार समिति इन 6 दावेदारों का इंटरव्यू लेगी। बहरहाल, कुछ समय पहले तक भारत के टीम निदेशक पद पर रहे शास्त्री को कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर भी हेड कोच पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके नाम पर फ़िलहाल चर्चा नहीं होगी। याद हो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ख़त्म होने के दो दिन के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे पत्र में कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ असमर्थनीय साझेदारी का हवाला दिया था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उसने फाइनल तक का सफ़र तय किया था। शास्त्री और कोहली का रिश्ता काफी मजबूत है, और इसी की वजह से शास्त्री को कोच पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। उनका 2014-16 तक का बतौर निदेशक समय शानदार रहा है। वहीं अन्य भारतीयों में लालचंद राजपूत और वीरेंदर सहवाग भी दौड़ में शामिल हैं। राजपूत पहले भारत ए और अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं और अभी वो अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सहवाग को अपनी अनोखी सोच के लिए जाना जाता है और हर खिलाड़ी से उनका रिश्ता अच्छा है। सहवाग की मेंटरिंग में किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया था।

Edited by Staff Editor