बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का 35वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच 10 जनवरी को खेला जाएगा। BBL का यह मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में होगा।
गत विजेता सिडनी सिक्सर्स ने अभी तक काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है और 8 में से 5 मैच जीते हैं। अभी टीम के साथ मोइसेस हेनरिक्स और सीन एबॉट जैसे खिलाड़ी नहीं जुड़े हैं। इसके बावजूद जोश फिलिप ने यह जिम्मेदारी काफी अच्छे से उठाई है। सिक्सर्स की टीम इस मैच को जीतते हुए अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगे।
दूसरी तरफ ब्रिस्बेन हीट काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और क्रिस लिन की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। ऊपरी क्रम में जो डेन्ली और गेंदबाज टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं और वो गत विजेता के खिलाफ भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
BBL के लिए दोनों टीमें
सिडनी सिक्सर्स
जैक्सन बर्ड, कार्लोस ब्रैथवेट, डैन क्रिश्चियन, बेन ड्वार्शुुइस, जैक एडवर्ड्स, जेसन होल्डर, डेनियल ह्यूज, हेडर केर, नाथन लायन, बेन मनेंनटी, स्टीव ओ कीफ, जोश फिलिप, लॉयड पोप, निक बर्टेस, लॉरेंस स्मिथ, टॉम रोजर्स, गुरिंदर संधु, जेम्स विंस, जेक बॉल, जॉर्डन सिल्क और जस्टिन अवेंडानो।
ब्रिस्बेन हीट
जेवियर बार्टलेट, जेम्स बैजले, मैक्स ब्रायंट, जो बर्न्स, टॉम कूपर, लुइस ग्रेगरी, सैम हीजलेट, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लैबुशेन, बेन लॉफलिन, डैन लॉरेंस, मोर्ने मोर्कल, मुजीब उर रहमान, जिमी पीयरसन, मार्क स्टेकेटी, मिच स्वेपसन, जैक विल्डरमथ और मैथ्यू विलंस।
BBL के 35वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
सिडनी सिक्सर्स
जैक एडवर्ड्स, जोश फिलिप, जेम्स विंस, डेनियल ह्यूज, जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिश्चियन, बेन ड्वार्शुइस, कार्लोस ब्रैथवेट, लॉयड पोप, जेक बॉल और स्टीव ओ कीफ।
ब्रिस्बेन हीट
क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, जेम्स बैजले, जो बर्न्स, लुइस ग्रेगरी, जैक विल्डरमथ, जिमी पीयरसन, जो डेन्ली, मुजीब उर रहमान, मार्क स्टेकेटी और जेवियर बार्टलेट।
मैच डिटेल
मैच - सिडनी सिक्सर्स vs ब्रिस्बेन हीट, 35वां मुकाबला
तारीख - 10 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:45 बजे
स्थान - कैरारा ओवल, क्वींसलैंड
पिच रिपोर्ट
कैरारा ओवल में बैटिंग ट्रैक की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें तेज गेंदबाजों को भी अतिरिक्त उछाल के कारण मदद मिल सकती है। हालांकि आगे चलते हुए पिच के धीमे होने की उम्मीद है। इसी वजह से स्पिनर्स भी मैच में आ सकते हैं और अहम रोल निभा सकते हैं। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करना चाहेंगी।
SIX vs HEA के बीच होने वाले BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जोश फिलिप, जोर्डन सिल्क, जेम्स विंस, मैक्स ब्रायंट, जो डेन्ली, डेन क्रिश्चियन, जैक विल्डरमथ, लुइस ग्रेगरी, मार्क स्टेकेटी, बेन ड्वार्शुइस और जेक बॉल।
कप्तान - जोश फिलिप ,उपकप्तान - जो डेन्ली
Fantasy Suggestion #2: जोश फिलिप, जोर्डन सिल्क, जेम्स विंस, क्रिस लिन, जो डेन्ली, डेन क्रिश्चियन, जैक विल्डरमथ, लुइस ग्रेगरी, मार्क स्टेकेटी, बेन ड्वार्शुइस और स्टीव ओ कीफ।
कप्तान - जेम्स विंस ,उपकप्तान - क्रिस लिन
Published 10 Jan 2021, 11:14 IST