कैरेबियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण के आयोजन की तारीखों का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाली ये प्रतियोगिता इस बार 8 अगस्तर से 16 सितंबर तक खेली जाएगी। इस दौरान वेस्टइंडीज टीम का कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच भी नहीं है जिससे खिलाड़ियों को इसमें ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की सहूलियत मिलेगी। टूर्नामेंट के शुरुआत मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो और गुयाना में होंगे। पिछला सीजन त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने जीता था।क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ ज़ॉनी ग्रेव ने कहा कि सीपीएल हमारे घरेलू सीजन का एक हिस्सा बन गया है और मुझे बहुत खुशी है कि इस दौरान वेस्टइंडीज टीम का कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं है। इस वजह से सभी दिग्गज क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि 2018 की सीपीएल सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन साबित होगा। वहीं सीपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पेटे रसेल ने कहा कि वेस्टइंडीज में विश्व के कई बेहतरीन क्रिकेटर हैं और ये बेहद ही खुशी की बात है कि ये सभी खिलाड़ी 2018 सीजन के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। इससे इस इवेंट को और बड़ा बनाने में मदद मिलेगी।गौरतलब है इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही कैरेबियन प्रीमियर लीग की 2013 में शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक इसका हर एक आयोजन काफी सफल रहा है। जमैका थलावास और त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की टीमें इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सफल रही हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दुनिया भर की लीगों में खेलते हैं और यहां पर भी उनकी उपस्थिति से मैचों का मजा दोगुना हो जाता है। क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलॉर्ड, डैरेन सैमी, सुनील नारेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वजह से इसका रोमांच बढ़ जाता है। हालांकि इस बार सीपीएल के दौरान वेस्टइंडीज का तो कोई मैच नहीं है लेकिन इंग्लैंड का घरेलू टूर्नामेंट नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट भी इसी दौरान होगा। नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में भी दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं और इस बार इसका आयोजन जुलाई से सितंबर तक होगा।