Dhaka T20 में Sheikh Jamal Dhanmondi Club (SJDC) का सामना Old DOHS Sports Club (DOHS) के खिलाफ है। यह मैच BKSP-3, संवर में खेला जाएगा।
Abahani Limited ने अपने पिछले मुकाबले में Sheikh Jamal Dhanmondi Club को 49 रन (D/L Method) से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Prime Bank Cricket Club ने अपने पिछले मैच में Old DOHS Sports Club को 22 रन से हराया था।
Sheikh Jamal Dhanmondi Club और Old DOHS Sports Club ने अपना पिछला मैच हारा है और अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। पिछला मैच हारकर Sheikh Jamal Dhanmondi Club पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है, वहीं दूसरी तरफ़ Old DOHS Sports Club दसवें स्थान पर स्थित है।
SJDC vs DOHS के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Sheikh Jamal Dhanmondi Club
श्याकत अली, मोहम्मद अशरफुल, जियाउर रहमान, नूरुल हसन, सोहरावर्दी शुवो, इलियास सनी, अब्दुल हलीम, तनबीर हैदर, नासिर हुसैन, अनामुल हक, सलाउद्दीन साकिल
Old DOHS Sports Club
अनीसुल इस्लाम इमोन, राकिन अहमद, महमूदुल हसन जॉय, रहयान रफसन, प्रीतम कुमार, रकीबुल इस्लाम, अलिस्स इस्लाम, मोहिमेनुल खान, अब्दुर रशीद, रकीबुल हसन, असदुज्जमां पायल
मैच डिटेल
मैच - Sheikh Jamal Dhanmondi Club vs Old DOHS Sports Club
तारीख - 16 जून 2021, 8:30 AM IST
स्थान - BKSP-3, संवर
पिच रिपोर्ट
तेज गेंदबाज़ो को इस पिच से काफ़ी मदद मिलेगी और आने वाले मुक़ाबले में उनका दबदबा बना रहेगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा।
Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (SJDC vs DOHS)
Fantasy Suggestion #1: श्याकत अली, नूरुल हसन, अनीसुल इस्लाम इमोन, राकिन अहमद, इलियास सनी, नासिर हुसैन, मोहिमेनुल खान, रकीबुल इस्लाम, रकीबुल हसन, सोहरावर्दी शुवो, सलाउद्दीन साकिल
कप्तान: अनीसुल इस्लाम इमोन, उप-कप्तान: इलियास सनी
Fantasy Suggestion #2: श्याकत अली, प्रीतम कुमार, मोहम्मद अशरफुल, राकिन अहमद, इलियास सनी, अनामुल हक, मोहिमेनुल खान, रकीबुल इस्लाम, रकीबुल हसन, सोहरावर्दी शुवो, सलाउद्दीन साकिल
कप्तान: अनामुल हक, उप-कप्तान: मोहिमेनुल खान