भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान में बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से डीआरएस में बहुत बड़ी कर डाली। वेसे तो विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार हैं जिन्होंने इस स्तर में जमकर काफी रन बटोरे हैं और अपने शानदार क्रिकेट की बदौलत जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन आज मामला कुछ अलग ही लगा जैसा कि स्टार बल्लेबाज़ डीआरएस को लेकर पहले भी कर चुके हैं। दरअसल मामला टेस्ट मैच के 34वें ओवर का है जहां विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर नाथन लायन ने। जहां उनकी एक टर्न लेट हुई गेंद विराट कोहली के पैड पर जा लगी जहां वह उस गेंद को लीव करना चाहते था। उसके बाद नाथन लायन के साथ पूर्ण टीम ने ज़ोरदार अपील कर डाली। जिसके बाद अम्पायर ने अपनी ऊँगली को उठाने में कोई देरी नहीं की थी। यह भी पढ़िए: INDvAUS : कोहली और रहाणे के रूप में भारत को लगे दो बड़े झटके, राहुल अभी भी क्रीज पर मौजूद लेकिन विराट कोहली को अम्पायर का यह फैसला अटपटा लगा जहां उन्होंने नॉन स्ट्राइकर पर खड़े लोकेश राहुल के पास आकर कुछ गुफ्तगू की और डीआरएस लेने का इशारा कर डाला। जबकि गेंद बिलकुल साफ़ लेग स्टंप की ओर जा रही थी जहां विराट कोहली के डीआरएस लेने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और उनको सस्ते में ही वापस पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 12 रन बनाए थे। आपको बता दें कि इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ की अंदर आती हुई गेंद को छोड़ने का प्रयास कर बैठे थे जहां गेंद उनका ऑफ़ स्टंप अपने साथ लेकर उड़ गई थी। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि दुनिया के गेंदबाजों के दिल में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से खौफ भरने वाले विराट कोहली लगातार इस तरह से दूसरी बार अपना विकेट गंवा चुके हैं।