भारतीय टीम ने बैंगलोर में बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के निर्णायक मैच में विशाल स्कोर बनाया। दर्शकों से खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, जिसमें आशीष नेहरा ने पहला ओवर बेहद सटीक लाइन लेंथ से किया। हालांकि दूसरा ओवर मेहमान टीम के लिए शानदार रहा। मैच में एक्शन अपने चरम पर था, लेकिन युजवेंद्र चहल व अमित मिश्रा की लेग स्पिन जोड़ी ने कुछ ऐसा किया जिससे मैच में एक्शन के साथ कॉमेडी के दृश्य भी भरपूर देखने को मिले। बहरहाल, ओवर की शुरुआत जेसन रॉय ने रिवर्स-स्वीप छक्के के साथ की। इसके बाद चहल ने शॉर्ट गेंद डाली जिस पर बल्लेबाज ने एक रन लिया। अगली कुछ गेंदें चहल ने अच्छी डाली, लेकिन फिर मजाकिया फील्डिंग देखने को मिली। ओपनर सैम बिलिंग्स को 26 वर्षीय चहल ने अच्छी गेंद पर आउट किया। मगर अगली ही गेंद पर चहल का बड़े पैमाने पर दिमाग फिरता हुआ नजर आया। चहल की गेंद पर रूट ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला और रॉय के साथ तालमेल की कमी के चलते दोनों ही बल्लेबाज एक रन लेने के लिए एक ही दिशा में यानी स्ट्राइकर छोर पर दौड़ने लगे। विराट कोहली ने कवर्स पर शानदार फील्डिंग करके चहल को सटीक थ्रो भी दिया। कप्तान कोहली ने गेंद को रोल करते हुए चहल के पास भेजा ताकि वह आसान रनआउट कर सके। चहल को सिर्फ नॉन-स्ट्राइकर छोर पर जाकर स्टंप से गिल्लियां बिखेरने की देरी थी। हालांकि, चहल की सोच से अचानक कुछ फिसल गया और उन्होंने गेंद विकेटकीपर धोनी के पास थ्रो कर दी। इस पागलपन के बीच किसी फील्डर को चिल्लाते हुए नहीं देखा कि वह लेग स्पिनर को बताए कि किस छोर पर रनआउट करना है। शायद, सभी का यही सोचना था कि चहल को पूरा अंदाजा है और वह रनआउट जल्दी करे ताकि टीम जश्न मनाए। इसकी वजह से भारतीय टीम को 25 रनों का नुकसान हुआ जो बल्लेबाज बनाकर गया। हालांकि चहल ने इंग्लैंड की पारी को ताश के पत्तों की तरह बिखेरते हुए 6 विकेट लिए। मैच में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की हास्यास्पद फील्डिंग देखने को मिली। चहल के ओवर में आशीष नेहरा के साथ मिलकर मिश्रा ने फील्डिंग करके दर्शकों समेत टीम का खूब मनोरंजन किया। रॉय ने स्वीप शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए शॉर्ट फाइन लेग पर मौजूद नेहरा ने डाईव लगाईं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अंदाजा नहीं था कि उन्हें कब और कहां डाईव लगाना है। नेहरा ने तब तक डाईव नहीं लगाईं जब तक गेंद उनके पास न निकल गई। इसके बाद फील्डिंग में अपना कौशल दिखाने के लिए मिश्रा की बारी आई। मिश्रा को पता था कि नेहरा के पास गेंद बहुत ही धीमी गति से गई है, लेकिन लेग स्पिनर ने स्क्वायर लेग की दिशा से तेजी से दौड़ लगाईं और गेंद पकड़ने का अटूट साहस दिखाया। हालांकि, अति उत्साहित मिश्रा गेंद पकड़ने के चक्कर में डाईव लगा बैठे जबकि गेंद उनके हाथ में नहीं आई। मजेदार बात यह है कि मिश्रा पूरा सिर के बल गोता लगा बैठे। मिश्रा अपनी फील्डिंग पर खुद ही हंस बैठे जबकि विराट कोहली ज्यादा प्रभावित नजर नहीं आए। इतनी हास्यास्पद फील्डिंग के बावजूद चहल ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि मिश्रा ने भी इंग्लिश बल्लेबाजों पर नकेल कस के रखी। भारतीय टीम ने मनोरंजक मैच में इंग्लैंड को 75 रन के विशाल अंतर से हराया और तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।