ICC CT 2017 : भारत के खिलाफ हास्यास्पद अंदाज में रनआउट हुए डेविड मिलर

Rahul

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने शिकंजा कसकर अफ़्रीकी टीम को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने अपने आखिरी 9 विकेट 75 रनों पर गवांए। भारतीय टीम के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का आसान मौका है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका भी अपनी मजबूत गेंदबाजी के जरिए भारतीय टीम को जीतने से रोकना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की लचर बल्लेबाजी का कारण खिलाड़ियों के बीच सही तालमेल ना होना था। टीम में तालमेल की गड़बड़ की वजह से तीन रनआउट हुए। भारतीय टीम ने शानदार फील्डिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों को रन आउट किया, लेकिन पहली पारी का टर्निंग पॉइंट कप्तान एबी डीविलियर्स और डेविड मिलर का रनआउट होना था। डीविलियर्स हार्दिक पांड्या के बेहतरीन थ्रो से रनआउट तो दूसरी तरफ डेविड मिलर बड़े ही मजाकिया और खराब तालमेल की गड़बड़ी के कारण रनआउट हुए। यह भी पढ़ें : एमएस धोनी की फुर्ती के सामने डाइव लगाने के बावजूद भी रनआउट हुए डीविलियर्स पारी का 30वां ओवर चल रहा था। अश्विन के सातवें ओवर की पहली गेंद को फाफ डू प्लेसी ने शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला और रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जसप्रीत बुमराह के थ्रो के बीच दोनों खिलाड़ियों में सही तालमेल नहीं बन पाया।

डू प्लेसी ने मिलर को रनआउट कराया जो काफी हास्यास्पद लगा। दोनों ख़िलाड़ी पिच के एक छोर पर ही भाग गए और मौके की तलाश में भारतीय फील्डर और कप्तान कोहली ने थ्रो को पकड़ कर दूसरे छोर पर बेल्स उड़ा दिए। डेविड मिलर ने मात्र 1 रन बनाया और भारतीय टीम ने यही से मैच पर शिकंजा कर मैच में वापसी की। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 24 ओवर में 116 रन पर 1 विकेट था, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 44 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 191 रन रन पर समेट दिया। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए 192 रन बनाने है।