सरफ़राज़ अहमद ने गलत कैच की अपील की, ट्विटर पर आई ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएं

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ज़बरदस्त वापसी करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार दो मैच जीतकर सेमी-फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जहां पाकिस्तान मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को कार्डिफ में मुकाबला खेलने उतरेगी, वहीँ मेहमान टीम के सामने इंग्लैंड को उसके घर में हराने की बड़ी चुनौती होगी। सीटी 2017 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को कप्तान सरफ़राज़ अहमद (61*) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 31 गेंद शेष रहते 3 विकेट से हरा दिया, लेकिन इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद की तरफ से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मामला उस समय का है, जब श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी चल रही थी। उस समय पारी का 34वां ओवर प्रगति पर था, जिसकी ज़िम्मेदारी बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर के कंधों पर थी, जहां आमिर अपने इसी ओवर में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को पहले ही अपना शिकार बना चुके थे, वहीँ 34वें ओवर में ही एक गेंद एसेला गुनारत्ने के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे खड़े सरफ़राज़ अहमद की दिशा में चली गई, वहीँ उन्होंने उसको अपने दाईं तरफ गिरते हुए पकड़ा, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई, तब भी उन्होंने कैच की अपील की, जिसके बाद उन्होंने अम्पयार से रिव्यू भी मांगा, लेकिन तीसरे अम्पायर ने उनकी अपील को ख़ारिज कर दिया। इस घटना को लेकर कुछ फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्विटर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर की हैं, आइये उनपर नज़र डालते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now