आज से 13 साल पहले आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को एकदिवसीय मैच में 5 विकेटों से हराया था। लाहोर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ और राहुल द्रविड़ ने अपने नाबाद शतकों की बदौलत ज़बरदस्त जीत दिलाई थी। जहां राहुल द्रविड़ ने 76* तथा मोहम्मद कैफ ने 71* रनों की पारियां खेलकर पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों की नाक में दम किया था साथ ही इस मैच को जीत भी लिया था। इससे पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ इंज़माम उल हक़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद कप्तान ने शानदार शतक जमाते हुए अपनी टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की थी। उन्होंने 123 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमे उन्होंने 9 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के उड़ाए थे। इस दौरान उन्होंने 121 गेंदों का सामना किया था। जिसकी सहायता से पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 293 रन बनाए थे और उनके 9 विकेट गिर गए थे। जिसके बाद 294 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम इंडिया ने अपने शुरूआती 4 विकेट मात्र 94 रनों के अंतराल में ही खो दिए थे। जहां भारतीय टीम को पांचवां झटका 162 रनों पर लगा था। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने अपने बीच मिलकर पांचवें विकेट के लिए 132* रनों की नाबाद साझेदारी की थी। जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 30 गेंदे शेष रहते पराजित कर दिया था। इस मैच में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ ने बनाए थे जिसकी बदौलत मेजबान टीम को फिर भी जीत नसीब नहीं हो पाई। उनका यह शतक राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ के नाबाद अर्धशतकों के आगे बेकार हो गया था। इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंज़माम उल हक़ को मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। इस दौरान भारतीय टीम ने इस मैच को जीतने के बाद ही 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-2 से बराबरी भी की थी।