मुल्तान में 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ आज ही के दिन टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया था। यह तिहरा शतक विश्व टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज़ शतक था। साथ ही वीरेंदर सहवाग तिहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय भी बन गए थे। उन्होंने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 375 गेंदों का सामना करते हुए 309 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के जमाए थे। इसके लिए उन्होंने 532 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद भारत ने इस मैच को एक पारी और 52 रनों से जीता था और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई थी। वीरेंदर सहवाग को इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच दिया गया था। इस मैच में महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी 194* रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी, जहां राहुल द्रविड़ की इस टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 675/5 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को क्रमशः पहली और दूसरी पारी में 407 एवं 216 रनों पर ही समेट दिया था और मैच को जीत लिया था। देखिये यह वीडियो: