जब एबी डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया

amla
#3 गेंदबाज अपना सिर खुजाते रह गए

knee pull

जब पारी का 42वां ओवर पूरा हुआ तब प्रोटीज टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी। मेहमान टीम एक ही बात को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित थी कि रनों की बाढ़ पर कैसे काबू पाए। उन्होंने डीविलियर्स के तूफ़ान को रोकने के लिए ड्वेन स्मिथ को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी। कैरीबियाई टीम की योजना थी कि स्मिथ की धीमी गति की गेंदों पर डीविलियर्स चकमा खा जाएंगे और अपना विकेट गंवा बैठेंगे। मगर मेहमान कप्तान की इस योजना पर भी पानी फिरता हुआ दिखा और डीविलियर्स की आक्रमकता को स्मिथ भी रोकने में नाकाम रहे। स्मिथ की अच्छी गेंदों को भी डीविलियर्स ने स्टैंड्स में भेजा और दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा। डीविलियर्स की आंखे क्रीज पर इस तरह जम चुकी थी कि वह अपने एक घुटने के बल पर बैठकर तेज गेंदबाजों की गेंदों पर स्टंप्स के पीछे छक्के जड़ रहे थे। यह देखकर वेस्टइंडीज की टीम हैरान हो गई।