जब एबी डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया

amla
#2 कहीं दौड़ने की जरुरत नहीं, कुछ छुपाने को नहीं रहा

reverse sweep

विपरीत परिस्थिति देखने के बावजूद होल्डर ने आगे आकर टीम का नेतृत्व करने की ठानी और खुद गेंदबाजी करने आए। एक चौके और तीन छक्के लगाकर डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वकालिक सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने पिछले रिकॉर्ड्स को बहुत ही अलग अंदाज में तोड़कर अपना नाम दर्ज कराया। न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन (36 गेंद) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (37 गेंद) के रिकॉर्ड को डीविलियर्स ने आराम से पीछे छोड़ते हुए 31 गेंदों में शतक जमाकर अपने नाम किया। इतिहास रचने के बाद भी डीविलियर्स ने विंडीज गेंदबाजों पर कोई नर्मी नहीं बरती और 49वें ओवर में 30 रन बंटोरे। आख़िरकार जब डीविलियर्स आउट हुए तब तक वो 44 गेंदों में संयुक्त रिकॉर्ड 16 छक्कों की मदद से 149 रन बना चुके थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका वन-डे के सर्वाधिक स्कोर से सिर्फ चार रन पीछे रह गई।

App download animated image Get the free App now