भारत ने मंगलवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ को जल्दी आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। फिर अश्विन ने खतरनाक डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। उमेश यादव ने फिर शॉन मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। यह भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड, अश्विन ने हासिल की विशेष उपलब्धि अश्विन ने फिर मिचेल मार्श को चायकाल से पहले पवेलियन लौटा दिया और मैथ्यू वेड को आउट करके मेहमान टीम की हार सुनिश्चित कर दी। मगर वेड के विकेट का श्रेय अश्विन के साथ ऋद्धिमान साहा को भी बराबर से जाता है, जिन्होंने आकर्षक कैच पकड़कर मैदान में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया। ऑफ़स्पिनर ने ऑफ़स्टंप लाइन पर गेंद डाली, जिसे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने फ्रंटफुट पर आकर खेला। वेड के बल्ले पर गेंद लगने के बाद पैड पर लगती हुई हवा में उछल गई। साहा ने आगे आकर हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका और भारत की स्थिति मैच में मजबूत कर दी। यह ऐसा कैच था जिससे टीम इंडिया को काफी फायदा मिला और वह चायकाल के समय इस भरोसे के साथ पवेलियन लौटे कि मैच जल्द ही जीतेंगे। ब्रेक के बाद ऑफ़स्पिनर ने मिचेल स्टार्क को आउट किया और अंत में नाथन लायन का कैच अपनी गेंद पर लेकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। ट्विटर पर दिग्गज क्रिकेटरों ने साहा के प्रयास की जमकर तारीफ की : Great catch by wicketkeeper Saha Wadey gone 87 runs to win 4 wkts in hand#TestyTeaBreak#CmonPeteMitchSOKGazJosh#IndvAus — Damien Fleming (@bowlologist) March 7, 2017 Absolutely brilliant by #Ashwin . Great work by #Saha . Well done #India . Top class bowling performance by all bowlers . Great session — Mikkhail Vaswani (@MikkhailVaswani) March 7, 2017