जब ट्रेंट बोल्ट बन गए सुपरमैन, प्रयास देखकर दंग रह गया क्रिकेट जगत

https://giphy.com/gifs/xUPGcEWvhW4Mxn8fMk 9 वर्ष के इतिहास में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने मैदान में हमें कई विशेष पल दिए हैं। लाजवाब कैच, जानदार फील्डिंग और ऐसे कई पल हुए, जिसकी वजह से फैंस को मैच ख़त्म होने के बाद भी किसी कारण से यह मुकाबला याद रह जाता है। ऐसा ही एक पल शुक्रवार को गुजरात लायंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच मैच के दौरान हुआ। न्यूजीलैंड और केकेआर के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन जैसे प्रयास करते हुए टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बचाए। दरअसल, लेग स्पिनर पियूष चावला पारी का 14वां ओवर कर रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने मिडविकेट के ऊपर से हवा में शॉट लगाया। ऐसा प्रतीत हुआ कि यह छक्का होगा, लेकिन बोल्ट ने ऐसा नहीं होने दिया। तेज गेंदबाज ने गेंद को पहले हाथ में पकड़ा, फिर पाया कि वह बाउंड्री लाइन को पार कर जाएंगे तो उन्होंने हवा में छलांग लगाई और गेंद को अंदर की तरफ धकेल दिया। इस तरह उन्होंने दो रन सुरक्षित किये। आप पूरा वीडियो यहां क्लिक करके देख सकते हैं इस प्रयास की चारों तरफ से तारीफें हो रही हैं। सबसे मजाकिया टिपण्णी बोल्ट के हमवतन डैनी मॉरिसन ने करते हुए कहा, 'कौन कहता है कि कीवी उड़ नहीं सकते!' यह प्रयास इसलिए शानदार था क्योंकि बोल्ट ने दिमाग का सही इस्तेमाल करते हुए गेंद को सीमा रेखा के अंदर भेजा। उन्होंने आधुनिक खेल में फील्डिंग स्तर को बखूबी दर्शाया। सोशल मीडिया पर बोल्ट के शानदार प्रयास की जमकर तारीफ हुई :

Edited by Staff Editor