वीडियो : जसप्रीत बुमराह की करिश्माई फील्डिंग ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रखा

फील्डिंग की बात आते ही तेज गेंदबाजों को श्रेष्ठ फील्डिंग करते हुए कम ही देखा गया है। उन्हें साधारण और धीमी फील्डिंग के लिए ही जाना जाता रहा है और मैदान के उन स्थानों पर फील्डिंग पर देखा गया है, जहां गेंद सबसे कम जाती हो। हालांकि ब्रेट ली, ट्रेंट बोल्ट और उमेश यादव जैसे खुच गेंदबाजों ने इस प्रवृति को अपने फील्डिंग कौशल से गलत भी साबित किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय फील्डर जसप्रीत बुमराह ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए क्रिकेट प्रेमियों के अलावा क्रिकेट पंडितों को भी दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने जेसन रॉय के साथ मिलकर दूसरा रन लेने की कॉल करने के दौरान यह कल्पना भी नहीं की होगी कि बुमराह गेंद पर इस तरह टूट कर पड़ेंगे और उनकी पारी का अंत कर देंगे। भारत को पहला विकेट मिलने के साथ ही एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली की कप्तानी का भी यह पहला विकेट था।
एलेक्स हेल्स ने साथी ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ मिलकर एक गंभीर शुरुआत की लेकिन उमेश यादव द्वारा डाले जा रहे पारी के सातवें ओवर में लेग स्टम्प पर आती हुई गेंद को रॉय ने स्क्वेयर लेग पर खेलकर एक रन पूरा कर लिया। जसप्रीत बुमराह को दूर देखकर दूसरे रन के लिए भी दोनों बल्लेबाज दौड़ पड़े लेकिन इस भारतीय फील्डर ने चीते की फुर्ती से दौड़ते हुए गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइक छोर पर थ्रो किया और गेंद विकेटों पर लगी। इस तरह से एक अविश्वसनीय रनआउट कर बुमराह ने सभी का दिल जीत लिया।
हालांकि गेंद को पकड़कर थ्रो करने के लिए विराट कोहली वहाँ मौजूद थे लेकिन गेंद को विकेटों की लाइन में आते देखकर उन्होंने इसे छेड़ना उचित नहीं समझा। विराट कोहली तीसरे अंपायर के फैसले से पहले ही कॉन्फिडेंट नजर आए और जब तीसरे अंपायर का फैसला आया, तो हुआ भी यही। हेल्स को पवेलियन से बाहर जाना पड़ा और मैदान में दर्शकों ने इस शानदार फील्डिंग का जोरदार स्वागत किया।
Edited by Staff Editor