ICC Under 19 World Cup 2018: भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने दी विश्व कप से पहले प्रतिक्रिया

Rahul

न्यूज़ीलैंड में होने वाले अंडर 19 विश्व कप का आधिकारिक तौर पर क्राइस्टचर्च के हैगली ओवल मैदान पर उद्घाटन समाहरोह किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट की सभी युवा टीमें मैदान पर मौजूद रही। भारतीय टीम ने भी इस उद्घाटन समाहरोह में शिरकत की और कप्तान के रूप में पृथ्वी शॉ टीम का नेतृत्व करते हुए दिखे। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर सभी के सामने अपनी निजी राय रखी। पृत्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट की खास तैयारियों को लेकर कहा कि हम न्यूज़ीलैंड में पिछले एक हफ्ते से हैं और हमने इस दौरान कुछ अभ्यास मैच भी खेले हैं। इस टूर्नामेंट को लेकर अभी तक सब अच्छा चल रहा है और टीम की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। हमारा लक्ष्य विश्व कप को जीतने के साथ ही टूर्नामेंट के पहले मैच पर भी बना हुआ है, जो 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। आगामी मैचों में टीम का प्रदर्शन देखना दिलचस्प रहेगा और हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अंडर 19 विश्व कप 2018 के उद्घाटन समाहरोह में सभी देशों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। क्राइस्टचर्च के कोउन्सिलर आरोन इओन और साथ ही न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष डैब्बी होक्ले ने सभी टीमों का स्वागत किया और इस टूर्नामेंट में सभ्यता से खेलने को लेकर भी सभी टीमों के समक्ष अपने विचार रखे। भारतीय टीम इस विश्व कप को खेलने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड गई है। भारतीय टीम अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी को खेलेगी और साथ ही अगले दो ग्रुप स्टेज मैच 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ और 19 जनवरी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलती नजर आएगी। इस प्रतियोगिता का पहला मैच 13 जनवरी को आरम्भ होगा, तो फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को बे ओवल मैदान पर खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor