CPL 2022 का पहला मुकाबला 31 अगस्त को सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स vs जमैका तलावास (SKN vs JAM) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स में खेला जाएगा।
ST Kitts & Nevis Patriots डिफेंडिंग चैंपियंस हैं और उनकी नजर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी। दूसरी तरफ Jamaica Tallawahs का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ खास नहीं रहा था और इस सीजन उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
SKN vs JAM के बीच CPL 2022 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
St Kitts & Nevis Patriots
एविन लुइस, आंद्रे फ्लेचर, डेवाल्ड ब्रेविस, डैरेन ब्रावो, शरफेन रदरफोर्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, डॉमिनिक ड्रेक्स, इज़हरुलक नवीद, अकीला धनंजय, ड्वेन ब्रावो और शेल्डन कॉट्रेल।
Jamaica Tallawahs
केन्नर लुइस, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रुक्स, रेमन राइफर, रोवमन पॉवेल, इमाद वसीम, फैबियन एलेन, मिचेल प्रिटोरियस, अशमीद नेड, मोहम्मद आमिर और शमार स्प्रिंगर।
मैच डिटेल
मैच - St Kitts & Nevis Patriots vs Jamaica Tallawahs, पहला मैच
तारीख - 31 अगस्त (भारत में 1 सितंबर), 4:30 AM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
सेंट किट्स में बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों के लिए जरूर दूसरे हाफ में गेंदबाजी के दौरान थोड़ी मदद मिल सकती है और इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाई स्कोर खड़ा करने पर होगी।
SKN vs JAM के बीच CPL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आंद्रे फ्लेचर, केन्नर लुईस, एविन लुइस, शरफेन रदरफोर्ड, रोवमन पॉवेल, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलेन, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, अकीला धनंजय और मिचेल प्रिटोरियस।
कप्तान - ड्वेन ब्रावो, उपकप्तान - रोवमन पॉवेल
Fantasy Suggestion #2: आंद्रे फ्लेचर, एविन लुइस, शरफेन रदरफोर्ड, रोवमन पॉवेल, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, फैबियन एलेन, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, अकीला धनंजय और डॉमिनिक ड्रेक्स।
कप्तान - एविन लुइस, उपकप्तान - ड्वेन प्रिटोरियस