SKN vs TKR Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के CPL मैच के लिए - 4 सितंबर, 2022

CPL
CPL 2022 Dream11 Fantasy Suggestions

CPL 2022 का 5वां मुकाबला St Kitts Nevis & Patriots और Trinbago Knight Riders (SKN vs TKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा।

St Kitts Nevis & Patriots ने अभी तक CPL 2022 में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ Trinbago Knight Riders ने एक मैच खेला है और इसमें उन्होंने जीत दर्ज की।

SKN vs TKR के बीच CPL 2022 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

St Kitts Nevis & Patriots

आंद्रे फ्लेचर, डेवाल्ड ब्रेविस, डैरेन ब्रावो, शरफेन रदरफोर्ड, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, जोशुआ डा सिल्वा, डुआन यानसेन, अकीला धनंजय, शेल्डन कॉट्रेल और जेडन कैरमिचेल।

Trinbago Knight Riders

टिम साइफर्ट, टियोन वेबस्टर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, सीकुगे प्रसन्ना, एंडरसन फिलिप, अकील होसैन, शारोन लुईस और जेडन सील्स।

मैच डिटेल

मैच - St Kitts Nevis & Patriots vs Trinbago Knight Riders, 5वां मुकाबला

तारीख - 4 सितंबर 2022, 4:30 AM

पिच रिपोर्ट

सेंट किट्स में यहां खेले जा रहे मुकाबलों में ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिल रहे हैं और पिछले दो मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीता है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी। 160 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।

SKN vs TKR के बीच CPL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन, शरफेन रदरफोर्ड, टियोन वेबस्टर, किरोन पोलार्ड, सुनील नारेन, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, अकील होसैन, डुआन यानसेन और जेडन कैरमिचेल।

कप्तान - सुनील नारेन, उपकप्तान - ड्वेन ब्रावो

Fantasy Suggestion #2: आंद्रे फ्लेचर, टिम साइफर्ट, शरफेन रदरफोर्ड, टियोन वेबस्टर, डेवाल्ड ब्रेविस, सुनील नारेन, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, जेडन सील्स, डुआन यानसेन और शेल्डन कॉट्रेल।

कप्तान - आंद्रे फ्लेचर, उपकप्तान - आंद्रे रसेल

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now