SL-A vs PKS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच के लिए - 13 नवंबर, 2021

SL-A vs PKS Dream11 Fantasy Suggestions Photo - Pakistan Cricket Twitter
SL-A vs PKS Dream11 Fantasy Suggestions Photo - Pakistan Cricket Twitter

Sri Lanka A और Pakistan Shaheens (SL A vs PKS) के बीच सीरीज का दूसरा अनाधिकारिक वनडे मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला में खेला जाने वाला है।

Pakistan Shaheens ने पहले वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। उनकी नजर अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी, तो दूसरी तरफ Sri Lanka A की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

SL-A vs PKS के बीच दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Sri Lanka A

लहिरु उदारा, लसिथ क्रूसपुल्ले, कमिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, अशेन बंडारा, सहन अर्चिगे, पुलिना थरंगा, लहिरु समराकून, शिरान फर्नान्डो, कलाना परेरा और अशियन डेनियल।

Pakistan Shaheens

ओमैर बिन यूसुफ, अबुदल्लाह शफीक, सौद शकील, आघा सलमान, कासिम अकरम, मोहम्मद ताहा खान, मोहम्मद हैरिस, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद और अबरार अहमद।

मैच डिटेल

मैच - Sri Lanka A vs Pakistan Shaheens

तारीख - 13 नवंबर 2021, 10 AM IST

स्थान - दांबुला

पिच रिपोर्ट

दांबुला में खेले गए पहले वनडे में गेंदबाजों का बोलबाला रहा था और बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजों के लिए स्थिति एक बार फिर आसान नहीं रहने वाली है और 250 तक का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प रहेगा।

SL-A vs PKS के बीच दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: सदीरा समरविक्रमा, ओसैन यूसुफ, कमिंदु मेंडिस, आघा सलमान, सौद शकील, लहिरु समराकून, सहन अर्चिगे, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद और पुलिना थरंगा।

कप्तान - अब्बास अफरीदी, उपकप्तान - कमिंदु मेंडिस

Fantasy Suggestion #2: सदीरा समरविक्रमा, ओसैन यूसुफ, कमिंदु मेंडिस, आघा सलमान, लहिरु उदाना, लहिरु समराकून, सहन अर्चिगे, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद और पुलिना थरंगा।

कप्तान - अब्बास अफरीदी, उपकप्तान - कमिंदु मेंडिस

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications