श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया, वानिदु हसरंगा ने डेब्यू मैच में लिया हैट्रिक

गॉल में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। ज़िम्बाब्वे की टीम आज सिर्फ 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसे श्रीलंका ने 31वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका के वानिदु हसरंगा ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक ले ली और ऐसा करने वाले वो विश्व के तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले ये रिकॉर्ड तैजुल इस्लाम और कगिसो रबाडा के नाम था। लक्षण संदकन को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उपुल थरंगा ने लगातार दूसरे मैच में बढ़िया पारी खेली और 75 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और पिछले मैच के हीरो सोलोमन मीरे खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद हैमिलटन मासाकाद्ज़ा (41) ने क्रेग एर्विन (22) के साथ 56 रन जोड़े, लेकिन यहाँ से श्रीलंका के गेंदबाजों ने मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया। मैलकम वॉलर की तेज़ 38 रनों की पारी के कारण ज़िम्बाब्वे ने 150 का आंकड़ा पार किया और 33.4 ओवर में पूरी टीम 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। संदकन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हसरंगा ने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन गेंदों में लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। ये एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 42वीं हैट्रिक है। नुवान प्रदीप, असेला गुनारत्ने और गुनातिलका ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 10 रन तक उनके 2 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद थरंगा ने निरोशन डिकवेला (35) के साथ 67 रन जोड़े। 19वें ओवर में डिकवेला आउट हो गए, लेकिन थरंगा ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (28*) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 81 रन जोड़े और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। थरंगा ने अपना 35वां और लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ टेंडाई चटारा ने 2 और कप्तान ग्रेम क्रीमर ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 6 जुलाई को हंबनटोटा में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 155 (हैमिलटन मासाकाद्ज़ा 41, लक्षण संदकन 4/52, वानिदु हसरंगा 3/15) श्रीलंका: 158/3 (थरंगा 75*, टेंडाई चटारा 2/33)

Edited by Staff Editor