श्रीलंका ने तीसरे एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया, मैच में लगे तीन शतक

हंबनटोटा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। ज़िम्बाब्वे ने हैमिलटन मासाकाद्ज़ा के शतक की बदौलत 310/8 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था, लेकिन श्रीलंका ने मैन ऑफ़ द मैच दनुष्का गुनातिलका और उनके साथी ओपनर निरोशन डिकवेला के शतकों की बदौलत 48वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि हंबनटोटा में 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसल लिया था, लेकिन सोलोमन मीरे (13) के जल्दी आउट होने के बाद मासाकाद्ज़ा ने तरिसाई मुसाकांडा (48) के साथ 127 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। मासाकाद्ज़ा ने अपना पांचवां शतक लगाया। शॉन विलियम्स ने भी 43 रनों की बढ़िया पारी खेली। ज़िम्बाब्वे ने 50 ओवरों में 310 रन बनाएं, हालांकि ये स्कोर 330 तक जा सकता था। सिकंदर रज़ा ने नाबाद 25 और पीटर मूर ने तेज़ 24 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से वानिदु हसरंगा और असेला गुनारत्ने ने 2-2 और लसिथ लसिथ मलिंगा. नुवान प्रदीप और लक्ष्ण संदकन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में श्रीलंका को निरोशन डिकवेला (102) और दनुष्का गुनातिलका (116) ने 229 रनों की शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने अपना पहला शतक लगाया। दोनों के आउट होने के बाद उपुल थरंगा (44*) ने कुसल मेंडिस (28*) के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित 75 रन जोड़े और टीम को 16 गेंदें रहते जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स और मैलकम वॉलर ने 1-1 विकेट लिया और लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम पहले विकेट की साझेदारी (286 रन) का विश्व रिकॉर्ड है और आज की साझेदारी श्रीलंका की तरफ से पहले विकेट की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 8 जुलाई को हंबनटोटा में ही खेला जाएगा और मेजबान श्रीलंका उस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी। सीरीज के पहले मैच में हार श्रीलंका के लिए एक बड़े झटके की तरह थी और अब टीम मेहमानों को चमत्कार का कोई मौका नहीं देना चाहेगी। स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 310/8 (हैमिलटन मासाकाद्ज़ा 111, वानिदु हसरंगा 2/44) श्रीलंका: 312/2 (दनुष्का गुनातिलका 116, निरोशन डिकवेला 102)

Edited by Staff Editor