ज़िम्बाब्वे को 272 रन पर ऑलआउट करने के बाद श्रीलंका की टेस्ट पर पकड़ मजबूत

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। श्रीलंका की पहली पारी 504 रन के जवाब में ज़िम्बाब्वे की पहली पारी 272 रन पर ऑलआउट हुई। मेहमान टीम ने ज़िम्बाब्वे को फॉलोऑन नहीं दिया और तीसरे दिन स्टंप्स तक 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। इस तरह श्रीलंका की बढ़त 334 रन की हो गई है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। दिमुथ करुनारात्ने (54*) के साथ असेल गुनारात्ने (6*) नाबाद हैं। ज़िम्बाब्वे ने तीसरे दिन अपनी पारी 126/2 से आगे बढ़ाई। कल क्रमशः 60-60 रन बनाकर नाबाद रहे ब्रायन चारी और क्रेग एर्विन ने अच्छी शुरुआत नहीं की। एर्विन अपने कल के स्कोर में चार रन का इजाफा कर सके। उन्होंने 112 गेंदों में 8 चौको की मदद से 64 रन बनाए। वह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें लकमल ने करुनारात्ने के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद चारी ने सीन विलियम्स (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। चारी 158 गेंदों में 9 चौको व दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर हेराथ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मल्कोल्म वॉलर (18) को हेराथ ने सिल्वा के हाथों की शोभा बनाकर ज़िम्बाब्वे को पांचवा झटका दिया। एक छोर पर टिके हुए विलियम्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 93 गेंदों में 8 चौको की मदद से 58 रन बनाए। परेरा ने उन्हें LBW आउट किया। इसके बाद ज़िम्बाब्वे के नियमित अंतराल में विकेट गिरते गए और पूरी टीम 82।1 ओवर में 272 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। वह टेस्ट खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा दिलरुवान परेरा ने तीन जबकि सुरंगा लकमल ने दो विकेट लिए। श्रीलंका ने फिर ज़िम्बाब्वे को फॉलोऑन नहीं दिया, लेकिन ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कार्ल मुंबा ने उसकी शुरुआत बिगाड़ दी। मुंबा ने कौशल सिल्वा (6), कुसल मेंडिस (0) और धनंजय सिल्वा (9) को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। उपुल थरंगा (17) को क्रीमर ने LBW आउट किया। हालांकि श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुनारात्ने एक छोर पर खड़े रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 119 गेंदों में 5 चौको की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रहे। ज़िम्बाब्वे की ओर से कार्ल मुंबा ने तीन जबकि कप्तान ग्रीम क्रीमर ने एक विकेट लिया।

Edited by Staff Editor