रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के छठे मैच में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) का सामना वेस्टइंडीज लेजेंड्स (West Indies Legends) के खिलाफ है। दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के इरादे से उतरना चाहेगी।
पिछले साल श्रीलंका लेजेंड्स ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को हराया था, लेकिन अगले मैच में उन्हें इंडिया लेजेंड्स ने हराया था। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लेजेंड्स को पिछले साल इंडिया लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने हराया था।
Road Safety World Series के लिए दोनों टीमें
Sri Lanka Legends
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवीज़ महरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मलिंडा वरनापुरा, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कपुगेदरा, दुलांजना विजेसिंघे
West Indies Legends
ब्रायन लारा (कप्तान), दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स, महेंद्र नागमूटू, पेड्रो कॉलिंस, रिडले जेकब्स, नरसिंह देवनारायण, टिनो बेस्ट, सुलेमान बेन
SL-L vs WI-L टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Sri Lanka Legends
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चमारा कपुगेदरा, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवीज़ महरूफ, सनथ जयसूर्या, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ
West Indies Legends
ब्रायन लारा (कप्तान), एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स, पेड्रो कॉलिंस, रिडले जेकब्स, नरसिंह देवनारायण, टिनो बेस्ट, सुलेमान बेन
मैच डिटेल
मैच - Sri Lanka Legends vs West Indies Legends, छठा मैच
तारीख - 6 मार्च 2021, शाम 7:00 बजे IST
स्थान - शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
पिच रिपोर्ट
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। यहाँ अभी तक कुल मिलाकर 6 आईपीएल मैच खेले गए हैं और औसत स्कोर 20 ओवर में 150 के करीब है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला हो सकता है। कल खेले गए मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन ही बना सकी थी और भारतीय टीम ने 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी।
SL-L vs WI-L
के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: चमारा कपुगेदरा, ब्रायन लारा, विलियम्स पर्किन्स, उपुल थरंगा, सनथ जयसूर्या, कार्ल हूपर, तिलकरत्ने दिलशान, फरवीज़ महरूफ, पेड्रो कॉलिंस, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ
कप्तान - तिलकरत्ने दिलशान, उपकप्तान - ब्रायन लारा
Fantasy Suggestion #2: रिडले जेकब्स, ब्रायन लारा, ड्वेन स्मिथ, उपुल थरंगा, सनथ जयसूर्या, रसेल आर्नोल्ड, तिलकरत्ने दिलशान, फरवीज़ महरूफ, टिनो बेस्ट, अजंता मेंडिस, सुलेमान बेन
कप्तान - सनथ जयसूर्या, उपकप्तान - ड्वेन स्मिथ