श्रीलंका अंडर 19 टीम ने हम्बनटोटा में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। खेल खत्म होने तक सूर्याबंडारा 51 और सोनल दिनुशा 24 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका अंडर 19 की टीम अभी भी भारत अंडर 19 टीम के पहली पारी के स्कोर से 473 रन पीछे हैं। इससे पहले भारत ने पहले दिन के स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 428 रन से आगे खेलते हुए 613-8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। पवन शाह ने पहले दिन की फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी की, वो 282 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नेहल वधेरा का अच्छा साथ मिला, उन्होंने भी 63 रनों की पारी खेली। अर्जुन तेंदुलकर ने भी 14 रन बनाए। भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए। श्रीलंका के लिए परेरा, सेनारत्ने, मलिंगा और वियसकांत ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत काफी खराब रही। टीम ने 34 रनों तक तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज कमिल मिशारा (44) और पसिंदू सूर्याबंडारा के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बंडारा (51) ने सोनल दिनुशा (24) के साथ 49 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। भारत के लिए मोहित जांगरा ने तीन और सिद्धार्थ देसाई ने एक विकेट लिया। पवन शाह (282) यूथ टेस्ट मैच में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने तन्मय श्रीवास्तव (220) और गौतम गंभीर (212) जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। वैसे यूथ टेस्ट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉ़र्ड ऑस्ट्रेलिया के सीजे पीके (301) के नाम है और उनके बाद भारत के पवन शाह ही आते हैं। तीसरे दिन श्रीलंका टीम की कोशिश होगी कि वो पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहले फॉलो ऑन से बचे, दूसरी तरफ भारतीय टीम मेजबान टीम को जल्द आउट करने की कोशिश करेगी।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत अंडर 19: 613/8 श्रीलंका अंडर 19: 140/4