श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा

श्रीलंका के खिलाफ 4 अप्रैल से शुरू होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज के लिये बांग्लादेश क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले वो 2016 अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहे थे, इस दौरान उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इससे पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता था, जहां इस दौरे पर उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 1-1 से टेस्ट सीरीज समाप्त की। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भी मेहमान टीम ने श्रीलंका को पराजित कर विश्व क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। जहां एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द रहा, वहीँ तीसरा मैच जीतकर मेजबान टीम ने अपनी इज्ज़त तो बचाई ही साथ में एकदिवसीय सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त भी किया। बांग्लादेशी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की कमान मशरफे मोर्तज़ा, तस्कीन अहमद और मुशफीकुर रहमान को सौंपी है। पहली बार टीम में शामिल किये गए सैफुद्दीन, जो दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं, किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अंडर-23 में उनके ज़ोरदार प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेशी चयन समिति ने उनको टी20 टीम का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज और एकदिवसीय सीरीज दोनों ही 1-1 से बराबर रहीं थी। अब दोनों टीमों के बीच आगामी दो मैचों की टी20 सीरीज इस दौरे के असली विजेता का फैसला करेगी। आपको बता दें कि सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 4 अप्रैल तथा दूसरा 6 अप्रैल को खेला जाएगा। बांग्लादेश टीम इस प्रकार है: मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, सुबाशिस रॉय, संजमुल इस्लाम, मोसद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, मेहेदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन