बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज से श्रीलंकाई टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला चोट लगने की वजह से मौजूदा सीरीज से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें कि रविवार को एक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, जहां वह तभी से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधक ने एकदिवसीय टीम में उनकी जगह ऑफ़ स्पिनर दिलरुवान परेरा को सम्मिलित किया है। इससे पहले श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के प्रबंधक, एसंका गुरुसिन्हा ने बताया था कि डिकवेला के हाथ की चोट मामूली है। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में डिकवेला के खेलने को लेकर भी संदेह माना जा रहा है। इससे पहले शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में भी वह खेल नहीं सके थे। याद हो उस मैच को मेहमान टीम ने 90 रनों से जीतकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। श्रीलंका चयन समिति द्वारा अपनी टीम में चयनित किये गए स्पिनर दिलरुवान परेरा को देखते हुए ऐसा लगता है कि मेजबान टीम अपने स्पिन आक्रमण को और भी मजबूत करना चाहती है, इसलिए उन्होंने डिकवेला के स्थान पर परेरा को शामिल किया है। बांग्लादेशी टीम में ज़्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए, श्रीलंका ने शायद ऐसा कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक मेजबान टीम के इस बड़े फैसले को देखते हुए यह भी साफ़ आंका जा रहा है कि मंगलवार को मेहमान टीम के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में स्पिनर दिलरुवान परेरा खेलते नज़र आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले के लिए श्रीलंका ने अपनी कमर कसली है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बढ़त बनाना चाहेगा साथ ही निर्णायक मुकाबले के लिये अपनी राह आसान करना चाहेगा। आपको बता दें कि निरोशन डिकवेला श्रीलंकाई टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी भी करते हैं।