भारत के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में श्रीलंका की टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए दिनेश चांडीमल सीरीज के शुरूआती टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को श्रीलंकाई क्रिकेट के एक आधिकारिक सूत्र द्वारा की गई है, जिसमें बताया गया है कि दिनेश चांडीमल निमोनिया से जूझ रहे हैं और वो एक चिकित्सालय में भर्ती हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है, वहीँ अगर सही समय पर उनकी तबियत में सुधार नहीं हो पाता है, तब उनकी जगह श्रीलंकाई टेस्ट टीम की कमान उपुल थरंगा के हाथों में होगी। हाल ही में एंजेलो मैथ्यूज के श्रीलंकाई टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा देने के बाद उपुल थरंगा को सीमित ओवरों की क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया था, जहां दिनेश चांडीमल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति में उपुल थरंगा टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे। पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वन-डे सीरीज में बड़ी हार और फिर एंजेलो मैथ्यूज का कप्तानी छोड़ना, श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए बड़ा सिर दर्द बन गया था, लेकिन इससे उभरते हुए श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट मैच में अपने शानदार खेल की बदौलत पराजित किया। श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वाकई में इस जीत से भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा होगा। श्रीलंका अपने इस प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखना चाहेगा, जिससे वे भारत का खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल कर सके।