SLvSA, पहला टेस्ट: दिमुथ करुनारत्ने की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में बनाया सम्मानजनक स्कोर

गॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 1 विकेट पर 4 रन बनाए। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने ने नाबाद 158 रनों की पारी खेली। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अभी मेहमान टीम से 283 रन पीछे है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले विकेट के लिए करूनारत्ने और गुनाथिलाका ने मिलकर 44 रन जोड़े। रबाडा ने गुनाथिलाका (26) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा (11) और कुसल मेंडिस (24) के विकेट भी जल्दी गिर गए। इस समय कुल स्कोर 115 रन था। टीम में वापसी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज एक रन बना पाए, वहीँ रोशन सिल्वा खाता भी नहीं खोल पाए। मेजबान टीम के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन दिमुथ करुनारत्ने ने धैर्य नहीं खोया और एक छोर पर टिककर खेलते रहे। उन्होंने नाबाद 158 रन बनाए और पूरी श्रीलंकाई टीम 287 रन बनाकर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा तबरेज शम्सी ने भी 3 विकेट अपने नाम किये। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही। एडेन मार्करम बिना खाता खोले ही रंगना हेराथ का शिकार हुए। दिन का खेल समाप्त होने तक डीन एल्गर 4 और नाइट वॉचमैन केशव महाराज शून्य रन बनाकर क्रीज पर थे। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी: 287/10 (करुनारत्ने 158*, रबाडा 50/4) दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 4/1 (एल्गर 4*, हेराथ 1/1)

Edited by Staff Editor