कोलम्बो में दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 151 रन बनाए। उनकी कुल बढ़त 365 रनों की हो चुकी है। दिमुथ करुनारत्ने 59 और एंजेलो मैथ्यूज 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी महज 124 रनों पर समाप्त हो गई। दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर श्रीलंका के रंगना हेराथ और अकिला दनंजया ने अंतिम विकेट के लिए 74 रन जोड़ टीम का कुल स्कोर 338 रनों तक पहुंचाया। मेजबान टीम का अंतिम विकेट भी केशव महाराज ने झटकते हुए पूरी पारी में 9 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने आई दक्षिण अफ़्रीकी टीम ठोस शुरुआत करने में नाकाम रही। एडेन मार्करम (7), डीन एल्गर (0) और डी ब्रुइन (3) के विकेट जल्दी गिरकर स्कोर 15/3 हो गया। हाशिम अमला ने संघर्ष करने का प्रयास किया और अपने 9 हजार टेस्ट रन पूरे किये। उन्हें 19 रन पर दिलरुवान परेरा ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 70/4 होने के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी (48) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (32) ने टिकने की कोशिश की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद पूरी मेहमान टीम 124 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 214 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। मेजबान टीम के लिए अकिला दनंजया ने 5 और दिलरुवान परेरा ने 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी श्रीलंका ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए बड़ी बढ़त की तरफ कदम बढ़ा दिए। गुनाथिलाका और गुनारत्ने ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। गुनाथिलाका ने 61 रन बनाए। धनंजया डी सिल्वा शून्य रन बनाकर आउट हो गए। कुसल मेंडिस 18 रन बनाकर रन आउट हुए। मैथ्यूज 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं और उनके साथ गुनारत्ने भी क्रीज पर बने हुए हैं। श्रीलंका की कुल बढ़त 365 रनों की हो गई है और वे जीत की तरह आगे बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में भी केशव महाराज का जलवा बरकरार रहा। वे 2 विकेट चटका चुके हैं। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका: 338/10, 151/3 दक्षिण अफ्रीका: 124/10