ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आज हंबनटोटा में खेले जा रहे सीरीज के चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया, जहां निरोशन डिकवेला और दनुश्का गुनाथिलका ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए लगातार दो मैचों में 200 रन की साझेदारी करने का कीर्तिमान हासिल किया है, वहीँ निरोशन डिकवेला ने वनडे में लगातार दूसरा शतक भी जमाया। यह पहला मौका है, जब वनडे में किसी भी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने लगातार दो बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी निभाई है। श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में भी सलामी जोड़ी की शानदार साझेदारी की बदौलत मेहमान टीम के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में निरोशन डिकवेला (102) और दनुश्का गुनाथिलका (116) ने पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी निभाई थी, वहीँ दोनों ने शानदार शतक भी जमाए। श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से पराजित किया था। आज हंबनटोटा में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के चौथे वनडे में भी दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी निभाई, जिसकी सहायता से मेजबान टीम ने मेहमानों के सामने 50 ओवरों में 301 रन का लक्ष्य रखा। हालांकि ज़िम्बाब्वे ने जवाब में संभली हुई शुरुआत की। निरोशन डिकवेला श्रीलंका की तरफ से वनडे में लगातार दो बार शतक जमाने वाले आठवें बल्लेबाज़ भी बने। इनसे पहले यह कारनामा कुमार संगकारा, रोशन महानामा, रॉय डियास, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा के नाम है। निरोशन डिकवेला ने आखिरी मैच में भी शतकीय पारी खेली थी, वहीँ श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को आसानी से पराजित किया था। गौरतलब है कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका 2-1 से आगे बनी है। अगर आज श्रीलंका चौथे मैच में ज़िम्बाब्वे को हरा देता है, तो मेजबान टीम सीरीज को अपने कब्ज़े में ले लेगी। ज़िम्बाब्वे की भी कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज में वापसी करने की होगी।