SLvZIM: ज़िम्बाब्वे के विशाल लक्ष्य के सामने मेजबान टीम की पारी लड़खड़ाई

कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर 170/3 था, जबकि उसको मैच जीतने के लिए अभी 218 रनों की और ज़रूरत है, वहीँ मेजबान टीम के 7 विकेट और शेष हैं। दिन के खेल की समाप्ति तक कुसल मेंडिस (60*) तथा एंजेलो मैथ्यूज़ (17*) क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने सिकंदर रज़ा के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा था। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दिमुत करुनारत्ने (49), उपुल थरंगा (27), दिनेश चंदीमल (10) ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेहमान टीम की तरफ से ग्रीम क्रेमर को 2 तथा सीन विलियम्स को 1 विकेट हासिल हुआ। इससे पहले मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 377 का स्कोर खड़ा किया। सिकंदर रज़ा (127) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनको स्पिनर रंगना हेराथ ने अपना शिकार बनाया। रज़ा के अलावा एम वोलर (68) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनको दिलरुवन परेरा ने उपुल थरंगा के हाथों की शोभा बनाया। मेहमान टीम के कप्तान ग्रीम क्रेमर (48) ने भी अहम पारी खेली। ज़िम्बाब्वे के कप्तान को रंगना हेराथ ने वापस पवेलियन की राह दिखाई। इन सभी के अलावा सीन विलियम (22), डोनाल्ड ट्रिपनो (19) ने खासा निराश किया। मेहमान टीम के बाकी बल्लेबाज़ श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सस्ते में ही वापस पवेलिय लौट गए। श्रीलंका की ओर से स्पिनर रंगना हेराथ ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। दिलरुवन परेरा को 3 तथा लहिरू कुमार को 1 विकेट हासिल हुआ। मैच के तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे के दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और लंच से पहले उनके चार विकेट गिर चुके थे। लंच के समय मेहमान टीम का स्कोर 23/4 था और हैमिलटन मासाकाद्ज़ा (7), रेगिस चकाब्वा (6), तरिसाई मुसाकांडा (0) और पहली पारी में शतक बनाने वाले क्रेग एर्विन (5) आउट हो चुके थे। लंच के बाद विलियम्स भी 22 रन बनाकर आउट हो गए और 59/5 के स्कोर पर ज़िम्बाब्वे की पारी काफी मुश्किल में थी, लेकिन सिकंदर रज़ा ने जुझारू पारी खेलकर अपनी टीम को मुसीबत से उभार दिया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 346 रन बनाए थे, जबकि ज़िम्बाब्वे ने 356 रनों का स्कोर खड़ा किया था। स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 356 एवं 377 श्रीलंका: 346 एवं 170/3