श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पालेकेले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी (117) के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 203 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह से मेहमानों को पहली पारी के आधार पर 86 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है। पहले दिन के स्कोर 66/2 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को शुरुआत में रंगना हेराथ ने एक के बाद एक दो झटके दिए। हेराथ ने पहले स्टीव स्मिथ (30) को स्टंप आउट कराया और फिर अगले ही ओवर में उस्मान ख़्वाजा (26) के रूप में मेहमानों को चौथा झटका दिया। ख्वाजा को हेराथ ने LBW आउट किया। पांचवें विकेट के लिए एडम वोजेस (47) और मिचेल मार्श (31) ने 60 रनों की साझेदारी करते हुए कंगारुओं को पहली पारी में मेज़बान टीम के स्कोर से आगे किया। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के चाइनामैन लक्षण संडाकन ने मार्श को क्लीन बोल्ड करते हुए पांचवां झटका दिया। हेराथ ने तुंरत ही पीटर नेवील (2) को भी पैवेलियन की राह दिखा दी थी, हेराथ का ये चौथा विकेट था। अर्धशतक के क़रीब पहुंच रहे एडम वोजेस को नुवान प्रदीप ने अपना शिकार बनाया और सुनिश्चित किया कि कंगारुओं को कोई बड़ी बढ़त न मिल सके। पुछल्ले बल्लेबाज़ों को संडाकन की फिरकी समझ में नहीं आ रही थी और अपने पहले ही मैच में इस चाइनामैन गेंदबाज़ ने 4 विकेट हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को 203 रनों पर सिमेट दिया, हालांकि कंगारुओं को 86 रनों की बढ़त मिल गई थी। मेज़बानों को दूसरी पारी में ज़रूरत थी एक अच्छे आग़ाज़ की, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने कुशल परेरा (4) को LBW आउट करते हुए पारी के तीसरे ओवर में ही पहला झटका दे दिया था। हालांकि इसके बाद बारिश आ गई और फिर खेल आगे नहीं हो सका। अंपायर ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म घोषित कर दिया, अब तक श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 80 रन पीछे है और उसके पास 9 विकेट बाक़ी हैं। भारत के लिए भी ये सीरीज़ बेहद अहम है, अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ को 3-0 के अंतर से शिकस्त दे और ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर एक से ज़्यादा मैच में जीत न मिले, तो फिर कंगारुओं को पहले नंबर से हटाकर भारत टेस्ट में टॉप टीम बन जाएगी। संक्षिप्त स्कोर कार्ड श्रीलंका पहली पारी 117/10 (डीसिल्वा 24, लॉयन 3/12) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 203/10 (वोजेस 47, हेराथ 4/49) श्रीलंका दूसरी पारी 6/1 (परेरा 4, स्टार्क 1/3)