#1 हार्दिक पांड्या
श्रीलंका दौरे के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या का नाम कप्तानी को लेकर चर्चा में था लेकिन इस खिलाड़ी के श्रीलंका दौरे के प्रदर्शन को देखते हुए शायद इन्हें कप्तान ना बनाये जाने का फैसला सही साबित होता हुआ दिख रहा है। हार्दिक के पास प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अच्छा करने का मौका था लेकिन वह बल्ले और गेंद दोनों से ही नाकाम साबित हुए।
हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से तीन मैचों की दो पारियों को मिलाकर कुल 19 रन ही बना पाए। वहीं गेंदबाज के तौर पर उन्होंने किसी भी मैच में 10 ओवर नहीं डाले तथा सीरीज के दौरान 14 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट हासिल कर पाए।
Edited by Prashant Kumar