#2 वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से हैं, जो अपने डेब्यू के करीब होकर भी डेब्यू नहीं कर पाए। चक्रवर्ती को इससे पहले दो बार भारतीय टीम में मौका मिला लेकिन वो फिटनेस के कारण असफल हो गए थे। हालांकि चक्रवर्ती अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उनकी नजर श्रीलंका दौरे पर अच्छा करके टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने पर होगी।
आईपीएल 2020 में चक्रवर्ती ने केकेआर के लिए प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाते हुए 17 विकेट चटकाए थे। इस सीजन भी उन्होंने सात विकेट चटकाए थे। चक्रवर्ती के पास टॉप बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी का अनुभव है और श्रीलंका के खिलाफ इन्हें जरूर आजमाया जा सकता है।
#1 चेतन सकारिया
घरेलू क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा करने के बाद चेतन सकारिया ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी करके सभी को प्रभावित किया था। इसी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने भी इस युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाकर उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुना। सकारिया ने आईपीएल में टॉप बल्लेबजों के सामने नयी गेंद से तथा अंतिम के ओवरों में चतुराई से गेंदबाजी की और किफायती गेंदबाजी कर विकेट चटकाए। स्क्वॉड में सकारिया एक मात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। ये तथ्य इनके डेब्यू करने की उम्मीद कोऔर मजूबत कर रहा है।