श्रीलंका (Sri Lanka Team) और भारतीय टीम (Indian Team) के बीच 23 जुलाई को 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है। भारतीय टीम ने सीरीज नें 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है, तो वो टी20 सीरीज से पहले प्लेइंग इलेवन में कुछ फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
तीसरे वनडे में संजू सैमसन, नवदीप सैनी और राहुल चाहर जैसे प्लेयर्स को खेलने का मौका मिल सकता है। दूसरी तरफ श्रीलंका टीम की नजर साख बचाने पर होगी और वर्ल्ड कप सुपर लीग में महत्वपूर्ण जीत दर्ज करना चाहेंगे। हालांकि उनके लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।
इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप SL vs IND अपनी Dream11 टीम का कप्तान बना सकते हैं:
#) शिखर धवन (भारत)
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन दूसरे मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। हालांकि वो अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए तीसरे वनडे में विशाल पारी खेलना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने काफी अच्छा किया है। धवन ने अभी तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और निश्चित ही कप्तान एवं उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
#) वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
वनिंदु हसरंगा लगातार श्रीलंका के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। भले ही इस सीरीज में उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही, लेकिन उन्होंने गेंद के साथ काफी प्रभावित किया। दूसरे वनडे में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और वो आने वाले मैच में इसे जारी रखना चाहेंगे। हसरंगा गेंद और बल्ले दोनों के साथ योगदान दे सकते हैं, तो वो आपको अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। इसी वजह से आप उन्हें कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं।