श्रीलंका और भारत के बीच दंबुला में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाये। बढ़िया शुरुआत के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबानों को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये। अक्षर पटेल ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन श्रीलंका को डिकवेला और दनुश्का गुनातिलका (35) ने 74 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। इसके बाद डिकवेला ने कुसल मेंडिस (36) के साथ दूसरे विकेटये 65 रन जोड़े, लेकिन 139 के स्कोर पर डिकवेला के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और आखिरी 9 विकेट सिर्फ 77 रनों में गिर गए। एंजेलो मैथ्यूज ने 36 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और इनमें से दो बल्लेबाज 0 पर आउट हुए। श्रीलंका की पूरी पारी 43.2 ओवरों में सिमट गई। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। केदार जाधव और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से आज विश्व फर्नान्डो ने अपना एकदिवसीय डेब्यू किया। भारत के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य है और अब देखना है कि कौन सी टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेती है? स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 216 (निरोशन डिकवेला 64, अक्षर पटेल 3/34)