SLvIND: पांचवें मैच में भारत के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य, महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया 100 स्टंपिंग का रिकॉर्ड

कोलंबो में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत को सीरीज में 5-0 की ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करने के लिए बहुत बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं करना है। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अपने 100 स्टंपिंग पूरे कर लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से लहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कुसल मेंडिस की जगह कप्तान उपुल थरंगा की वापसी हुई। भारत की तरफ से चार बदलाव हुए और शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की जगह अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल की वापसी हुई। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान उपुल थरंगा की 49 रनों की तेज़ पारी के बावजूद भुवनेश्वर कुमार के दो विकेटों के कारण 10वें ओवर में उनका स्कोर 63/3 हो गया था। यहाँ से लहिरू थिरिमाने (67) और एंजेलो मैथ्यूज (55) ने चौथे विकेट के लिए 122 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन 39वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने थिरिमाने को आउट किया और इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। 50वें ओवर में पूरी टीम 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 53 रनों के अंदर श्रीलंका के सात विकेट गिर गए। भुवनेश्वर कुमार ने एकदिवसीय करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए और पांच मैचों की एक सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज बने। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। 45वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकीला धनंजय को स्टंप कर धोनी ने 100 स्टंपिंग का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया और उनसे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया था। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 238 (लहिरू थिरिमाने 67, भुवनेश्वर कुमार 5/42)

Edited by Staff Editor