#3 उमेश यादव, अशोक डिंडा और विनय कुमार
भारत जब भी ज़िम्बाब्वे का दौरा करता है तो हमेशा कुछ नए खिलाड़ियों को चुनता है, जिन्हें इस दौरे पर डेब्यू का मौका मिलता है। ठीक ऐसा ही 2010 में ज़िम्बाब्वे में खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज में हुआ था। उमेश यादव, अशोक डिंडा और विनय कुमार को 28 मई, 2010 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर को शुरू करने का मौका मिला। इस मैच में उमेश और डिंडा को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। वहीं विनय कुमार को दो विकेट हासिल हुए थे। इस मैच में गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारत को हार मिली थी।
#4 केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और करुण नायर
2016 के जिम्बाब्वे दौरे पर भी चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया था। 11 जून, 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत की तरफ केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और करुण नायर को डेब्यू का मौका मिला था। राहुल ने डेब्यू मैच में शानदार शतक लगाया था लेकिन उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे नायर मात्र 7 रन ही बना पाए। चहल ने भी 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक सफलता हासिल की।