#5 पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल
2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली गयी वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल का डेब्यू करवाते हुए, उन्हें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी। हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज अपने डेब्यू मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पृथ्वी शॉ ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाये, वहीं उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 32 रन बनाये। हालांकि दोनों ने पहले विकेट के लिए पचास रन जोड़े और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
#6 क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा
इस साल एक साथ वनडे में डेब्यू करने वाले सबसे पहली जोड़ी भारतीय जोड़ी क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा की है। पांड्या और कृष्णा ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च 2021 को पुणे में खेला था। क्रुणाल ने 31 गेंदों में 58* रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया, जबकि कृष्णा ने चार विकेट लिए थे। इस तरह दोनों डेब्यू करने वालों ने भारत को इंग्लैंड को 66 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई।