SLvIND: पांचवे और अंतिम एकदिवसीय के लिए भारत की संभावित एकादश

Rahul

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे कल कोलंबो में खेला जायेगा। सीरीज के चार वनडे मैचों में भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबला करते हुए श्रीलंकाई टीम को हरा सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली और अब भारतीय टीम की निगाहें सीरीज का 5-0 से सफाया करने पर होगी। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा बनाये गए 375 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम केवल 207 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 168 रनों से अपने नाम किया। भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 131 रनों की शतकीय पारी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक (104) लगाया। अंत में मनीष पांडे ने 50 और धोनी ने 49 रनों की नाबाद बेहतरीन पारियां खेली। भारतीय टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4 वनडे जीत कर श्रीलंका में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज पर भी 5-0 अपना कब्ज़ा करने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है और टीम चाहेगी की वह अपने बाकी खिलाड़ियों को पिछले मैच की तरह मैदान में उतरने का मौका दे। इसलिए चौथे मैच में टीम में कुछ और बदलाव देखने को मिल सकते है। भारतीय सलामी बल्लेबाजो में रोहित शर्मा का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है लेकिन शिखर धवन पहले मैच में शतक लगाने के बाद फ्लॉप नजर आये। उसके अलावा धवन निजी कारणों से आखिरी एकदिवसीय और एकमात्र टी20 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पांचवें वनडे मैच में कप्तान कोहली, धवन के स्थान पर अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मौका दे सकते हैं। इसलिए भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा नजर आयेंगे और उसके बाद नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली के साथ नंबर 4 पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे। मध्यक्रम का दारोमदार युवा बल्लेबाज मनीष पांडे के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर होगा। सीरीज के सभी मैचों में अपने स्पिन गेंदबाजी से अक्षर पटेल ने सभी को प्रभावित किया, तो ऑलराउंडर के रूप में टीम में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या होंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युवा स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर से मिलगी। अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ अपना पहला वनडे खेल चुके शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। पांचवे वनडे मैच में भारतीय टीम की सम्भावित एकादश : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.