श्रीलंका और भारत के बीच पल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय में मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/8 का स्कोर बनाया है। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 58 रन मिलिंडा सिरीवर्दना ने बनाये और उनके अलावा चमारा कपूगेदरा ने 40 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। भारत ने आज फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और एक बार फिर श्रीलंका को निरोशन डिकवेला और दनुश्का गुनातिलका ने 41 रनों की तेज़ शुरुआत दी। डिकवेला ने 24 गेंदों में 31 रनों की तेज़ पारी खेली। गुनातिलका और कुसल मेंडिस ने 19-19 रन बनाये। 29वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 121/5 हो गया था और भारतीय गेंदबाज हावी होते दिख रहे थे। हालांकि यहाँ से सिरीवर्दना ने कपूगेदरा के साथ छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़े और श्रीलंका को 200 के पार पहुंचाया। 45वें ओवर में सिरीवर्दना आउट हुए और उसके बाद आखिरी पांच ओवरों में श्रीलंका 24 सिर्फ रन ही बना सकी और 50 ओवरों के बाद स्कोर 236 रहा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल ने दो और अक्षर पटेल एवं हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका ने आज टीम में तीन बदलाव किये था और थिसारा परेरा, वानिदु हसरंगा और लक्षण संदकन की जगह मिलिंडा सिरीवर्दना, अकिला धनंजया और दुश्मांथा चमीरा को टीम में शामिल किया गया था। भारत को सीरीज में 2-0 की बढ़त के लिए रनों की जरूरत है और अगर श्रीलंका को ये मैच जीतना है, तो उन्हें बहुत ही शानदार गेंदबाजी करनी पड़ेगी। पिछले मैच में भारत की जीत के हीरो शिखर धवन रहे था, अब आज देखना है कि कौन से बल्लेबाज बड़ी पारी खेलते हैं। क्या रोहित शर्मा के बल्ले से निकलेगी बड़ी पारी, क्योंकि श्रीलंका में उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और ऐसे में वो एक बड़ी पारी खेलकर श्रीलंका में अपना रिकॉर्ड जरुर सुधारना चाहेंगे। बारिश के कारण भारत को 47 ओवरों में 231 रन बनाने का लक्ष्य मिला है।
स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 236/8 (मिलिंडा सिरीवर्दना 58, जसप्रीत बुमराह 4/43)