भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कल पल्लेकेले में खेला जायेगा। भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को सीरीज के पहले दोनों मैचों में हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। श्रीलंका ने पिछले मैच को रोमांचित करते हुए, सीरीज में होने वाले बाकी 3 मैचों के लिए अपनी मजबूती की पेश की है। तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने सामने होगी लेकिन मुकाबले से पहले श्रीलंका को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मेजबान टीम के कप्तान उपल थरंगा को स्लो ओवर रेट के चलते उनपर 2 मैचों का प्रतिबन्ध लगाया गया है। टीम के सलामी बल्लेबाज दनुश्का गुनातिलका को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर विकेटकीपर दिनेश चंडीमल और लहिरू थिरिमाने को टीम में शामिल किया गया। मेजबान टीम की कप्तानी अगले दो मैचों के चमारा कपूगेदरा के हाथों में दी गई है। दूसरी तरफ भारतीय टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाना चाहेगी और दूसरे मैच के दौरान हुई गलतियों को ध्यान में रखते हुए, उन्हें दोहराने की कोशिश नहीं करना चाहेगी। दोनों टीमों के आखिरी 5 मुकाबलों में भारत ने 4 और श्रीलंका ने एक मैच जीता है। पल्लेकेले की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुरूप होगी, लेकिन कल मैदान के ऊपर काले बादल छा सकते हैं। साथ ही थोड़ी बौछार भी देखने को मिल सकती है। संभावित अंतिम एकादश: श्रीलंका : निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, चमारा कपूगेदरा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंडा सिरिवर्दना, विश्व फ़र्नांडो, अकीला धनंजय, लसिथ मलिंगा, दुश्मांथा चमीरा। भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।