पल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका ने भारत के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत सिर्फ 217 रन ही बना स्की। बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए। भारतीय टीम ये मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। श्रीलंका के नए कप्तान चमारा कपूगेदरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दिनेश चंडीमल और लहिरू थिरिमाने की टीम में वापसी हुई। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन तक निरोशन डिकवेला (13) और कुसल मेंडिस (1) को बुमराह ने आउट कर दिया था। इसके बाद चंडीमल (36) ने थिरिमाने के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। थिरिमाने ने वापसी पर अर्धशतक लगाया और 80 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि नियामित अन्तराल पर विकेट गिरने और धीमी बल्लेबाजी के कारण श्रीलंका बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 50 ओवरों में उनका स्कोर 217/9 रहा। बुमराह के पांच विकेट के अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने 1-1 विकेट लिए। रोहित शर्मा ने स्लिप में कुसल मेंडिस का बेहतरीन कैच पकड़ा था और ये उनका 100वां अंतर्राष्ट्रीय कैच था। श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर है कि दिनेश चंडीमल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण अब इस मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 217/9 (थिरिमाने 80, बुमराह 5/27)